स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तापमान में जल्दी-जल्दी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वही लखीमपुर जिले में गर्मी में सबसे जरूरी बिजली की कटौती का ट्रांसमिशन ने नया रोस्टर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, 30 अप्रैल तक प्रतिदिन ढ़ाई घंटे बिजली कटौती होगी। लखीमपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली कटौती का यह निर्देश ट्रांसमिशन का है। इससे वितरण खंड से कोई लेना-देना नहीं है।