एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : छत्तीसगढ़ में फिर से माहौल गरमा गया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ के किस्टाराम थाना अंतर्गत जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसके चलते सुबह से ही यह इलाका काफी गरम है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जोरदार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। उनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं।