एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शुक्रवार सुबह को उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थाना झिंझाना पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में सुपारी किलर बदमाश सोनू उर्फ संदीप पुलिस की गोली से घायल हो गया। जानकारी में अनुसार आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र बरामद हुआ है। आरोपी ने 2 लाख सुपारी लेकर साथियों के साथ झिंझाना थाना अंतर्गत दथेड़ा गांव निवासी एक 65 वर्षीय महिला कौशल्या देवी की हत्या की घटना को बीते 31 दिसंबर 2023 को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही थी। शुक्रवार सुबह को थाना झिंझाना पुलिस और बदमाश के बीच हरियाणा की ओर जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त सोनू उर्फ संदीप को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।