इंजीनियर ने लगाई फांसी, वीडियो में कहा काश लड़कों के लिए कोई कानून होता, तो मैं यह कदम नहीं उठाता

शुक्रवार की रात रेलवे स्टेशन स्थित जौली होटल के कमरा नंबर 101 में फंदे से लटके मिले औरैया जनपद के रहने वाले इंजीनियर मोहित यादव। आत्महत्या मामले में पुलिस के हाथ मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
engineer committed suicide by hanging himself

engineer committed suicide by hanging himself

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शुक्रवार की रात रेलवे स्टेशन स्थित जौली होटल के कमरा नंबर 101 में फंदे से लटके मिले औरैया जनपद के रहने वाले इंजीनियर मोहित यादव। आत्महत्या मामले में पुलिस के हाथ मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है। जिसे मोहित ने आत्महत्या से ठीक पहले रिकार्ड किया है, इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी प्रिया यादव और ससुराल पक्ष की मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या करने को मजबूर होने की बात कहता दिख रहा है। वीडियो में मोहित यह भी कहता नजर आ रहा है, काश लड़कों के लिए कोई कानून होता, तो मैं यह कदम नहीं उठाता। वीडियो में उसने अपने दर्द और प्रताड़ना को छलकाते हुए कहा कि जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगी मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। मम्मी पापा मुझे माफ करना, मैं आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया।

पत्नी पर लगाया था आरोप

वीडियो में मोहित ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी का बिहार के समस्तीपुर जिले में शिक्षक पद पर चयन हुआ था, जिसके चलते ससुराल पक्ष ने न केवल उसके पत्नी के गर्भवती होने के दौरान गर्भपात करवाया, बल्कि उसके गहनों को भी हड़प लिया। उसने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी उसे मकान और संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रही थी और मना करने पर झूठे दहेज के आरोप में पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी गई।