EV स्कूटी ब्लास्ट, मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान! (Video)

स्कूटी के ब्लास्ट होने से एक और मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, साथ ही कंप्यूटर, लैपटॉप, कपड़े और घर का पूरा सामान और लाखों की संपत्ति आग की लपटों में स्वाहा हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
EV Scooty Blast

EV Scooty Blast

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : जामताड़ा के बेना ओवर ब्रिज के सामने एक खौफनाक हादसा हुआ है! एक बैटरी वाली स्कूटी के ब्लास्ट होने से चंदन तिवारी के घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि चंद मिनटों में पूरा घर जलकर राख हो गया।

 

इस हादसे में एक और मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, साथ ही कंप्यूटर, लैपटॉप, कपड़े और घर का पूरा सामान और लाखों की संपत्ति आग की लपटों में स्वाहा हो गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जैसे ही इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के वक्त चंदन तिवारी अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक धमाका हुआ और देखते ही देखते घर जलने लगा। उनका कहना है कि उनकी पूरी मेहनत की कमाई इस आग में बर्बाद हो गई है, और अब उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।