चुनावकर्मियों ने 1 दिन में खाया 10 प्लेट खाना, बिल देखकर हैरान रह गए डीएम!

आपको जानकर हैरानी होगी कि चुनाव के दौरान पटना में एक चुनावकर्मी ने दिन में दस प्लेट खाना खाया और नाश्ता अलग से किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
patna

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आपको जानकर हैरानी होगी कि चुनाव के दौरान पटना में एक चुनावकर्मी ने दिन में दस प्लेट खाना खाया और नाश्ता अलग से किया। यानी चुनाव के दौरान पटना जिले के 2 लोकसभा क्षेत्रों और मुंगेर लोकसभा के 1 विधानसभा क्षेत्र में तैनात 20 हजार चुनावकर्मियों के भोजन और जलपान के लिए 18 करोड़ रुपये के बिल भुगतान के लिए जब पटना डीएम से संपर्क किया गया तो हड़कंप मच गया। पटना डीएम ने जब बिल की जांच की तो खर्च 2 करोड़ 49 हजार रुपये निकला। 

बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में तैनात सरकारी कर्मचारियों को खाना खिलाने वाले एक विक्रेता ने करोड़ों रुपये के घोटाले की योजना बनाई, लेकिन पटना के जिलाधिकारी की पैनी नजर ने न केवल घोटाले को उजागर किया बल्कि घोटाले की जानकारी मिलने के बाद एक विक्रेता के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर सरकारी खजाने को लूटने की साजिश का पर्दाफाश किया है।

लोकसभा चुनाव के दौरान खर्च का जो बिल वेंडर ने पटना के डीएम को सौंपा है, उसमें एक चुनावकर्मी को प्रतिदिन 10 प्लेट खाना खाने का बिल दिया गया है। चुनाव के दौरान पटना में तैनात कर्मचारियों के खाने, नाश्ते और पानी पर 18 करोड़ रुपए खर्च होने की बात कही गई है। जैसे ही यह बिल पटना डीएम के पास पहुंचा, डीएम चंद्रशेखर सिंह चौंक गए।