कार गोदाम में लगी आग, 2 करोड़ के वाहन जलकर राख

प्रयागराज में (Prayagraj) कार गोदाम में  (Car Warehouse) आग लगने की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानि शुक्रवार को मारुति सुजुकी के गोदाम में एक हाई-टेंशन तार (high-tension wire) टूटकर गिर गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
car warehouse

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रयागराज में (Prayagraj) कार गोदाम में  (Car Warehouse) आग लगने की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानि शुक्रवार को मारुति सुजुकी के गोदाम में एक हाई-टेंशन तार (high-tension wire) टूटकर गिर गया, जिससे आग लग गई। इसमें 16 वाहन (vehicles) जलकर राख हो गए, जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।