मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग!

हजरतगंज में ब्रहस्पतिवार देर रात को एक मकान में आग लग गई। मकान में एक वृद्धा और एक महिला फंस गईं। दमकल ने उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला और तीन गाड़ियों से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
fire out

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हजरतगंज में ब्रहस्पतिवार देर रात को एक मकान में आग लग गई। मकान में एक वृद्धा और एक महिला फंस गईं। दमकल ने उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला और तीन गाड़ियों से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। एलआईसी के सामने हलवासिया बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर छत पर बने मकान में सुमन  सिंह (88) और ऋतु सिंह रहती हैं।

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 12: 15 बजे मकान में आग की लपटें उठती देख दोनों महिलांए घबरा गईं। खुद को लपटों में घिरता देख महिलाएं मदद को चीख पुकार करने लगीं। किसी तरह से ऋतु ने घटना की जानकारी दमकल को दी और आग बुझाने लगीं। इस बीच एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल दो टीमों में बंट गई।

पहली टीम आग बुझाने में जुट गई। जबकि दूसरी टीम आनन फ़ानन दोनों को बाहर निकालने में जुट गई। दमकल लेडर के ज़रिए दूसरी मंजिल पर पहुंची। दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिर आग पर काबू पाने में जुट गए। इस बीच मकान की छत गिर गई। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पूरी तरह से बुझा ली। एफएसओ ने बताया की हादसे में कोई जनहानि नहीं हो पाई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण स्पस्ट नहीं हो सका है।