चलती ट्रेन में आग, यात्रियों में दहशत!

जानकरी के मुताबिक लोको पायलट ने अचानक ट्रेन रोक दी और आग और धुआं देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई थी। जान बचाने के लिए वे सामान लेकर उतर पड़े। ग्रामीणों ने खेतों से पाइप लगाकर पानी डालकर आग पर काबू पाया है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
train 2710

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चलती ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मचा। मध्‍यप्रदेश में इंदौर से रतलाम जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। जानकरी के मुताबिक लोको पायलट ने अचानक ट्रेन रोक दी और आग और धुआं देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई थी। जान बचाने के लिए वे सामान लेकर उतर पड़े। ग्रामीणों ने खेतों से पाइप लगाकर पानी डालकर आग पर काबू पाया है।

 

इधर रेलवे अफसरों ने बताया कि ट्रेन न. 09347 डॉ अम्बेडकर नगर -रतलाम डेमू में रुनिजा व नौगांव के बीच 400/17 किमी पर DPC न. 16041 के आगे के भाग पर आग लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।