बौद्ध मंदिर में लगी आग

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की टीम नुकसानी का आंकलन लेने पहुचीं। प्रारंभिक तौर पर करीब 25 लाख के नुकसान का आकलन किया है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
hgf7ikx

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : किन्नौर जिला के कानम गांव में लकड़ी से निर्मित लोचा रिंपोछे लबरंग बौद्ध मंदिर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि लोगों के मुश्तैदी व अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने से मेन मंदिर व आसपास के मकानों को बचाया जा सका, अन्यथा लोचा रिंपोछे के मेन मंदिर को खासा नुकसान हो सकता था। उपप्रधान कानम जसवंत नेगी ने बताया कि रविवार देर रात को लोचा लबरंग मंदिर में आग लगने से मंदिर का मेन गेट सहित लोचा रिंपोछे के रहने का आवास व अन्य कमरों को नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के प्रयास से मेन मंदिर को बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की टीम नुकसानी का आंकलन लेने पहुचीं। प्रारंभिक तौर पर करीब 25 लाख के नुकसान का आकलन किया है।