स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अतंर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर नेपाल के तीन नागरिकों सहित पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नेपाली नागरिक प्रेम थापा, गंगा गुरुंग थापा व अंकित बुद्ध, प्रदीप कुमार और मोहम्मद जमाल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, इनके कब्जे से 15.670 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी चरस नेपाल और हिमाचल प्रदेश के कसोल से मंगाते थे।