खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्बाइड युक्त फलों पर की कार्रवाई

असम के खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्बाइड युक्त फलों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए गुवाहाटी के फैंसी बाजार इलाके में एक अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में कार्बाइड युक्त आम जब्त किए।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
karbait

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : असम के खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्बाइड युक्त फलों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए गुवाहाटी के फैंसी बाजार इलाके में एक अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में कार्बाइड युक्त आम जब्त किए। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को यानि आज बोंगाईगांव जिले में भी अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, खाद्य सुरक्षा के कर्मचारी गुवाहाटी के फैंसी बाजार, बोंगाईगांव के पागलस्थान और बड़ाबाजार के फल बाजार में गए और आम सहित विभिन्न फलों की जांच की।