एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सोमवार को चिली सरकार ने कहा कि मध्य चिली के वालपराइसो क्षेत्र में जंगल की आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हाे गई है। दक्षिण अमेरिकी देश की फोरेंसिक एजेंसी, लीगल मेडिकल सर्विस के अनुसार, मृतकों में से केवल 32 की पहचान हो पाई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लगी आग से वालपराइसो में 11,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि आग की चपेट में आ गई और तीन से छह हजार घरों को नुकसान हुआ है।