स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के पुणे जिले में भोर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक संग्राम थोपटे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं उनके भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि, संग्राम थोपटे भोर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं। जबकि उनका परिवार कांग्रेस की परंपरा से जुड़ा है, पार्टी के दिग्गज अनंतराव थोपटे के बेटे हैं, जिन्होंने छह बार भोर का प्रतिनिधित्व किया था।