Cyber Crime : साइबर ठग गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

बैंक के मैनेजर ने 14 लाख में डाटा बेचा था। आरोपियों ने एनआरआई रमनदीप सिंह गरेवाल के एचडीएफसी बैंक से डाटा लेकर उनकी जाली मेल आईडी तैयार की और मोबाइल फोन लिंक कर खाते से करीब 57 लाख रुपये की ट्रांजक्शन की।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cybercrime45

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बैंकों से लोगों का डाटा लेकर लाखों रुपये निकालने वाले साइबर ठग गिरोह के चार शातिरों को पंजाब (panjab) की लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस(police) ने गिरफ्तार (arrest) किया है। इन आरोपियों को खाते का डाटा बैंक के मुलाजिम बेचते हैं। बैंक के मैनेजर ने 14 लाख में डाटा बेचा था। आरोपियों ने एनआरआई रमनदीप सिंह गरेवाल के एचडीएफसी बैंक से डाटा लेकर उनकी जाली मेल आईडी तैयार की और मोबाइल फोन लिंक कर खाते से करीब 57 लाख रुपये की ट्रांजक्शन की।