स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए ISIS के 4 आतंकियों के मामले बड़ा खुलासा हुआ है। एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) की जांच में सामने आया है कि 4 आतंकियों में 2 लगातार श्रीलंका से भारत आ रहे थे। दो आतंकियों ने करीब 35 से ज्यादा बार भारत की यात्रा की है। इन आतंकियों ने श्रीलंका छोड़ने से पहले भारत में टारगेट को हिट करने की कसम खाई थी और इसका वीडियो भी बनाया था।
बता दें कि एटीएस को आतंकियों के पास से यह वीडियो मिला है। जांच में खुलासा हुआ है कि इन सभी आंतकियों को फिदायीन हमले के लिए प्रशिक्षित किया गया था। फरवरी में इनकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। गुजरात एटीएस की जांच में तमिलनाडु एटीएस के साथ श्रीलंका पुलिस भी मदद कर रही है। गुजरात पुलिस ने 20 मई को ISIS से जुड़े मोहम्मद नुसरत (33), मोहम्मद फारीश (35), मोहम्मद नफरान (27) और मोहम्मद रशदीन (43) को अरेस्ट किया था।