छात्रों को मिलेंगी अधिक सुविधाएं

प्रदेश में चार पॉलीटेक्निक और तीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) को सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) माडल पर चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
students

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रदेश में चार पॉलीटेक्निक और तीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) को सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) माडल पर चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को अपनी मुहर लगा दी है। जिन चार जिलों के पॉलीटेक्निक संस्थानों को पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा, उनमें बाराबंकी, हरदोई, कन्नौज व सहारनपुर शामिल हैं।

वहीं प्रतापगढ़, मुरादाबाद और इटावा की आईटीआई को भी पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा। इन संस्थानों को पीपीपी माडल पर चलाकर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाई जाएंगी। उन्हें बाजार की मांग के अनुरूप नए कोर्स पढ़ाए जाएंगे और प्रशिक्षण के लिए जरूरी अत्याधुनिक मशीनें भी खरीदी जाएंगी। इससे सरकार पर पड़ रहा वित्तीय भार भी कम होगा।