स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सेक्टर-53 एरिया में एक आर्किटेक्ट से नैनीताल में होटल बुकिंग (hotel booking) के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस (police) ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव वजीराबाद (Wazirabad) के रहने वाले पवन यादव ने बताया कि वह आर्किटेक्ट हैं और सेक्टर-57 में कार्यरत हैं। 17 सितंबर को उन्होंने नैनीताल में होटल बुक करने के लिए गूगल पर सर्च किया था। इस दौरान उन्हें अल्का होटल का मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर बात करके उन्होंने 22 सितंबर से 24 सितंबर तक के लिए बुकिंग करने की बात कही। मैनेजर ने बताया कि आपको 11 हजार रुपए एडवांस जमा कराने होंगे तो ही बुकिंग कंफर्म होगी। रुपए भेजने के लिए उसने पेटीएम नंबर दिया। बताए गए नंबर पर उन्होंने 11 हजार रुपए भेज दिए। बाद में उन्हें पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।