स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) समेत लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी (Fraud) करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। आधार कार्ड से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए पहले ऐंठ लेते थे, बाद में गायब हो जाते थे। थाना दादरी पुलिस (Thana Dadri Police) ने आरोपी सत्यवीर सिंह और विनिता रावल को चार फाइल और दो रजिस्टर के साथ दादरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार (arrest) किया है। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें सत्यवीर सिंह और विनिता रावल ने लोन दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये लिए थे। बार-बार कहने पर भी ना तो लोन दिलवाया और ना ही रकम वापस की गई थी।