स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बीते दो महीने देश में अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ ही टमाटर की कीमतें (Tomato Price) भी सुर्खियों में हैं। टमाटर का खुदरा भाव 300 रुपये प्रति किलोग्राम के हाई तक पहुंच गया था, हालांकि अब थोड़ी राहत मिली है। सरकार के दखल के बाद लोगों की रसोई से गायब हुआ टमाटर एक बार फिर नजर आने लगा है। दरअसल, उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर टमाटर मुहैया कराने के लिए सरकार अन्य घरेलू उत्पादक राज्यों के साथ नेपाल (nepal) से टमाटर आयात कर रही है। इसमें से 5 टन नेपाली टमाटर (nepali tomato) भारत पहुंच चुका है। जिसकी बिक्री गुरुवार 17 अगस्त यानी आज से उत्तर प्रदेश में 50 रुपये प्रति किलो के भाव की जाएगी। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य हिस्सों में नेपाल से आने वाले टमाटर की सस्ते दाम पर बिक्री को लेकर NCCF MD जोसेफ चंद्रा ने कारण बताया कि आयातित टमाटर को भारत के अन्य हिस्सों में नहीं बेचा जा सकता है, क्योंकि इसकी शेल्फ लाइफ कम होती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नेपाल और घरेलू राज्यों से लाया गया टमाटर चुनिंदा स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिए बेचा जाएगा।