स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे ने सफदरजंग स्टेशन से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे स्टेशन की लोको पायलट लक्ष्मी लाकड़ा ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं। मैं उन पुरुषों का भी आभार व्यक्त करना चाहती हूं जो अपने जीवन में महिलाओं का साथ देते हैं, जिसकी वजह से महिलाएं सशक्त होती हैं।