स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिंदू पंचाग के अनुसार गंगा दशहरा (Ganga Dussehra ) का पर्व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष (Jyestha Shukla Paksha) की दशमी तिथि को मनाया जाता है। मां गंगा के अवतरण की वजह से ही इसे गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है। इस दिन गंगा स्नान, गंगा जल का प्रयोग करना और दान धर्म का कार्य करना लाभकारी माना जाता है। इस दिन गंगा की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है और इस दिन व्यक्ति को मुक्ति मोक्ष का लाभ मिलता है। इस बार गंगा दशहरा मंगलवार (Tuesday) यानी आज मनाया जा रहा है।