तीन दिन में रेल हादसों की हैट्रिक!

तुरंत ही रेलवे अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। मालगाड़ी अप लाइन पर थी। जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं। मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलटे हैं। जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ है और आठ डिब्बे खाली बताई जा रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
rail accidents 20

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पलट गई। मालगाड़ी के पलटने के दौरान जोरदार धमाका हुआ।

Amroha Rail Accident: Goods train overturned Amroha with blast, people nearby started screaming, see pictures

इससे आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गई है। तीन दिन में रेल हादसों की हैट्रिक।

Amroha Rail Accident: Goods train overturned Amroha with blast, people nearby started screaming, see pictures

18 जुलाई को गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा, 19 जुलाई को गुजरात के वलसाड में एक मालगाड़ी पटरी से उतरी और 20 जुलाई को अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी पलट गई। अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी पलटने का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया। तुरंत ही रेलवे अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। मालगाड़ी अप लाइन पर थी। जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं। मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलटे हैं। जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ है और आठ डिब्बे खाली बताई जा रहे हैं।