एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: गोवा जा रहा बिहार के एक गलत नेविगेशन के कारण रात भर जंगल में फंसा रहा। गूगल मैप्स के सहारे गोवा जा रहा परिवार कर्नाटक के बेलगावी जिले के खानपुर तालुक के घने जंगल में फंस गया। जंगल में नेटवर्क भी नहीं आ रहा था इसलिए पूरे परिवार को गाड़ी में घने जंगल में रात बितानी पड़ी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस ने उन्हें बचा लिया। बिहार से गोवा के लिए निकले इस परिवार को गूगल मैप ने शिरोली और हेम्मडागा के पास के जंगल से बीच से जाने वाला रास्ता सुझाया। परिवार नेविगेशन फॉलो करते हुए 7-8 किलोमीटर गहरे जंगल में चला गया। जब तक परिवार को सच्चाई का एहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी और परिवार को रात भर गाड़ी में ही रहना पड़ा। रात गाड़ी में बिताने के बाद परिवार ने 4 किलोमीटर पैदल चल कर ऐसी जगह खोजी जहां नेटवर्क आ रहा था। इसके बाद आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया। इमरजेंसी नंबर पर अपनी स्थिति बताने के बाद स्थानीय पुलिस ने एक टीम भेजी और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।