गूगल कराएगा सस्ती फ्लाइट का इंतजाम

फ्लाइट के सस्ते टिकट पाने के लिए आपको गूगल फ्लाइट्स (Google Flights) में मौजूद प्राइज ट्रैकिंग के ऑप्शन को इनेबल करना पड़ेगा, इसके बाद ये फीचर एक्टिव हो जाता है । 

author-image
Sneha Singh
New Update
flights

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आए दिन का फ्लाइट (flight) का सफर करने के लिए लोगों को महंगे टिकट खरीदने पड़ते हैं। ऐसे में गूगल ने हाल ही में एक ऐसा फीचर मार्केट में उतारा है जो फ्लाइट के सस्ते टिकट (flight tickets) बुक करने में आपकी मदद करता है। ये नया फीचर (new feature) भी आपके बड़े काम आ सकता है और आपको सही समय पर बता देगा कि कब सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट्स मिल रही हैं। फ्लाइट के सस्ते टिकट पाने के लिए आपको गूगल फ्लाइट्स (Google Flights) में मौजूद प्राइज ट्रैकिंग के ऑप्शन को इनेबल करना पड़ेगा, इसके बाद ये फीचर एक्टिव हो जाता है और जैसे ही फ्लाइट की कीमतें कम होती हैं वैसे ही ये आपको नोटिफिकेशन के जरिए अलर्ट कर देगा कि, अब फ्लाइट टिकट की कीमत कम हो चुकी है और आपके पास इसे बुक करने का अच्छा मौका है।