स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज के डिजिटल युग में साइबर क्राइम एक गंभीर समस्या बन गई है, जिससे नागरिक और सरकारें हर स्तर पर निपट रही हैं। भारत सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है।
/anm-hindi/media/post_attachments/14e9e3167a1a114e7422917c650cdc7243026179aa29e0a676cd5710eead6681.jpg?size=948:533)
हाल ही में गृह मंत्रालय की साइबर विंग I4C (इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर) ने एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है और साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अहम कदम उठाए हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/bd6d9aa3b2bd926f0938f2d18f3e735e37513804a59b2aaa2a8f700ea9b56bd5.png?size=948:533)
बता दे साइबर विंग ने साइबर फ्रॉड से जुड़े करीब 6 लाख नंबर बंद किए हैं। इतना ही नहीं ऐसी ही 800 ऐप को भी ब्लॉक किया गया है। साथ ही साइबर विंग के आदेश पर साइबर फ्रॉड में शामिल 65 हजार URLs को भी ब्लॉक किया गया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/0af42adffd768b4f800575c06d57154fd8049fabbcbf267d4a8ec59982837f3b.jpg)