नागपुर हिंसा मामले में सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम

उपद्रवियों से सारा मुआवज़ा वसूला जाएगा, इस बार महाराष्ट्र सरकार नागपुर हिंसा मामले में ऐसा कदम उठाने जा रही है। इस मुद्दे पर आज वरिष्ठ वकील और भाजपा नेता उज्ज्वल निकम ने कहा, "यह बेहद शर्मनाक घटना है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Government

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उपद्रवियों से सारा मुआवज़ा वसूला जाएगा, इस बार महाराष्ट्र सरकार नागपुर हिंसा मामले में ऐसा कदम उठाने जा रही है। इस मुद्दे पर आज वरिष्ठ वकील और भाजपा नेता उज्ज्वल निकम ने कहा, "यह बेहद शर्मनाक घटना है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दिया है कि दंगाइयों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा।"

इसके अलावा तीनों ने कहा, "सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से मुआवजा वसूला जाएगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन हमें यह सोचना होगा कि अचानक ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई? और इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"