मनोहर लाल को न सरकारी घर मिलेगा और न नौकर-चाकर

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल को न तो सरकारी बंगला मिलेगा और न ही नौकर-चाकर। दरअसल, मनोहर लाल जब पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाले कैबिनेट मंत्री के दर्जे को समाप्त कर दिया था।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Manohar Lal

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल को न तो सरकारी बंगला मिलेगा और न ही नौकर-चाकर। दरअसल, मनोहर लाल जब पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाले कैबिनेट मंत्री के दर्जे को समाप्त कर दिया था। इस फैसले के बाद पूर्व सीएम को सिर्फ पूर्व विधायक वाली सुविधाएं मिलती है।

सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मनोहर लाल का ठिकाना फिलहाल चंडीगढ़ की कबीर कुटिया (सीएम हाउस) में ही है। अब उनका ठिकना करनाल हो जाएगा क्योंकि अब वह वहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और विधानसभा चुनाव भी वहीं से लड़े थे। वहां उनके पास अब घर होगा।