स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड में बजट सत्र के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य के युवाओं के हक में फैसला लेते हुए बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड के 6 शहरों में मेडिकल कॉलेज तो 5 शहरों में सुपर स्पेशियलिस्ट अस्पताल की स्थापना होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताडा तथा जमशेदपुर में पीपीपी मोड पर मेडिकल कालेज खोले जाएंगे।