स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानि शनिवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा 'मोदी सरनेम' पर की गई टिप्पणी को लेकर गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) में अहम सुनवाई हुई है। इस दौरान कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से कोर्ट के सामने अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने याचिकाकर्ता का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि देश मे 13 करोड़ मोदी हैं फिर भी किसी और ने शिकायत दर्ज नहीं की। यह कोई गंभीर अपराध नहीं है, बस इसे गंभीरता से प्रस्तुत किया गया है।