क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में हृदय जांच शिविर

यदि किसी बच्चे में इन लक्षणों में से कोई भी दिखे, तो तुरंत अस्पताल से संपर्क करना चाहिए।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
3 dhanbad school heart camp
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: धनबाद के क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल बरियो में बुधवार को छात्रों के लिए हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इसका उद्देश्य जन्मजात हृदय रोग के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। 
यह रोग बच्चों में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की टीम ने जन्मजात हृदय रोग के लक्षणों की पहचान के बारे में जानकारी दी।
इसमें तेज धड़कन, वजन कां'न बढ़ना, शरीर का नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण शामिल है। यदि किसी बच्चे में इन लक्षणों में से कोई भी दिखे, तो तुरंत अस्पताल से संपर्क करना चाहिए।
इस शिविर में 257 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। स्कूल के निदेशक ईसा शमीम, प्रधानाचार्या विजेता दास, राधिका, निरंजन, गौरव और प्रतिमा उपस्थित थीं।