स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बिहार में फिर पूरी तरह से सक्रिय है। बीते 24 घंटे में राज्य के अधिकांश भागों में अच्छी बारिश हुई है। मंगलवार को भी प्रदेश में भारी वर्षा होने के आसार हैं। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण से लेकर कटिहार एवं पूर्णिया तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार यूपी में अगले पांच दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और बारिश हाेने की संभावना है। 8 व 9 अगस्त को प्रदेश में कई इलाकों में बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 10, 11 व 12 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।