बाढ़-बारिश से भारी त्रासदी, रेड अलर्ट जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में इस समय 1239 सड़कें और 3 नेशनल हाइवे (national highways) बंद हैं। प्रदेश में 2577 बिजली ट्रांसफार्मर (power transformer) बाधित और 1418 जगहों पर वाटर सप्लाई स्कीम (supply scheme) बाधित है।  

author-image
Sneha Singh
New Update
red alert issued

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश कहर बनकर बरसी है। जिसके चलते प्रदेश को करोड़ों का नुकसान हुआ है और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं होने से लोग फंसे हुए हैं। इस स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज से भारी बारिश का रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में इस समय 1239 सड़कें और 3 नेशनल हाइवे (national highways) बंद हैं। प्रदेश में 2577 बिजली ट्रांसफार्मर (power transformer) बाधित और 1418 जगहों पर वाटर सप्लाई स्कीम (supply scheme) बाधित है।