स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में एनएसए और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है। प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी स्थिति की पूरी जानकारी दी गई। उन्हें आतंकवाद विरोधी प्रयासों से अवगत भी कराया गया। वहीं, प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा उपयोग करने के लिए कहा है।
/anm-hindi/media/post_attachments/55475ad28a072b579a17c719e93806561f79427b7cf462d7cd84ec249666e521.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=320)