स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : असम सरकार के मंत्रिमंडल की बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक, इसमें तमाम अहम फैसले लिए गए।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि असम में रेस्टोरेंट, होटल और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस (बीफ) नहीं बिकेगा। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गोमांस उपभोग पर मौजूदा कानून में संशोधन कर नए प्रावधान शामिल करने का निर्णय लिया गया।