फ्री बस टिकट के लिए हिंदू शख्स ने पहना बुर्का, देखिये वीडियो

लोगों को उस पर संदेह हुआ। इसके बाद लोगों ने उससे पूछताछ की तब जाकर उसकी असलियत लोगो के सामने आई। उसने बताया कि भीख मांगने के लिए उसने ऐसा हाल बनाया था। हालांकि, अपने बचाव में शख्स ने बहुत सी बातें कहीं, पर लोग उससे सहमत नहीं हुए।

author-image
Sneha Singh
New Update
free bus ticket

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कर्नाटक (Karnataka) में एक 50 वर्षीय शख्स बस में मुफ्त यात्रा (free tour) के लिए ऐसा कारनामा किया है कि वह चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, कर्नाटक के धारवाड़ जिले में गुरुवार को एक बस स्टॉप (bus stop) पर बुर्का (burqa) पहने एक हिंदू व्यक्ति को देखा गया। लोगों को उस पर संदेह हुआ। इसके बाद लोगों ने उससे पूछताछ की तब जाकर उसकी असलियत लोगो के सामने आई। उसने बताया कि भीख मांगने के लिए उसने ऐसा हाल बनाया था। हालांकि, अपने बचाव में शख्स ने बहुत सी बातें कहीं, पर लोग उससे सहमत नहीं हुए। उनका दावा है कि शख्स ने बुर्का बस (bus) में फ्री यात्रा करने के लिए पहना था।