स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "आज मैंने दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी। मैं उनके भावी कार्यों में सफलता की कामना करता हूं।" उन्होंने यह भी कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और कल्याणकारी नीतियों में लोगों का भरोसा कायम रखते हुए रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी और भाजपा सरकार लोगों की सभी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगी।"