स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बीजेपी उपाध्यक्ष गोलक महापात्र ने यह जानकारी दी कि, 25 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा दौरे पर आ रहे है और उसी दिन शाह ने सोनपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को भुवनेश्वर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। महापात्र ने बताया कि ओडिशा में बीजेपी ने मां, माटी और मातृभाषा के लिए लड़ाई शुरू कर दी है और इस लड़ाई का शुभारंभ 25 अप्रैल की दोपहर सोनपुर की धरती से किया जाएगा।