एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के विरोध में ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से एक आपात बैठक आयोजित की गई है।2 दिसंबर 2024 को होटल सोनारटारी में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक बांग्लादेश में हालात नहीं बदल जाते, तब तक बांग्लादेश के नागरिकों को राज्य में कोई होटल सेवा प्रदान नहीं की जाएगी।