चीन के साथ जंग छिड़ने पर कैसे जवाब देगा भारत

 रूस- यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के तौर-तरीकों पर भारतीय सेना (Indian Army) भी बारीकी से नजर रखे हुए है। उत्तरी सीमा पर चीन(China) के सैन्य दबाव का सामना कर रही भारतीय सेना

author-image
Kalyani Mandal
New Update
india china

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस- यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के तौर-तरीकों पर भारतीय सेना (Indian Army) भी बारीकी से नजर रखे हुए है। उत्तरी सीमा पर चीन(China) के सैन्य दबाव का सामना कर रही भारतीय सेना इन दोनों युद्धों से सबक सीखकर अपनी रणनीतियों में जरूरी बदलाव कर रही है। थलसेना प्रमुख जनरल ने एक कार्यक्रम में बताया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष(Russia–Ukraine conflict) ने जमीनी युद्ध के महत्व की पुष्टि की है। यह क्षेत्र भारत के साथ-साथ सीमा विवाद वाले देशों के मामले में "बेहद महत्वपूर्ण" रहेगा।