CBI में स्टाफ की भारी कमी

पिछले दिनों CBI ने हाई कोर्ट को सौंपे हलफनामे में बताया कि वह 'कर्मचारियों की भारी कमी' का सामना कर रही है। इसके बाद कोर्ट ने हरियाणा सरकार को अपने अधिकारी CBI में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का निर्देश दिया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cbi staff

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार के तहत आने वाली प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो में स्टाफ की भारी कमी के कारण जांच की गति प्रभावित हो रही है। यह कबूलनामा खुद CBI ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में किया है। पिछले दिनों CBI ने हाई कोर्ट को सौंपे हलफनामे में बताया कि वह 'कर्मचारियों की भारी कमी' का सामना कर रही है। इसके बाद कोर्ट ने हरियाणा सरकार को अपने अधिकारी CBI में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का निर्देश दिया है।