स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भीषण गर्मी के बीच घंटों तक बिजली कटने पर मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली कंपनियों की क्लास लगाई है। बिजली कटौती से नाराज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अगर बिना किसी कारण के बिजली बंद हुई तो कार्रवाई होगी। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने पूरे बिजली विभाग को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के टैक्स के पैसे ही विभाग के कर्मचारियों को सैलरी मिलती है। ऐसे में विभाग की जिम्मेदारी है कि प्रदेश की जनता को किसी भी रुकावट के बिना बिजली मिलती रहे।