4 करोड़ रुपये की अवैध दवाएं की गईं नष्ट

ये दवाएं 50 से अधिक आपराधिक मामलों से जुड़ी थीं और अदालत के आदेश मिलने के बाद ही इन्हें नष्ट कर दिया गया था। दस मामले पूर्वी खासी हिल्स

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dawa43

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने गुरुवार को करीब 4 करोड़ रुपये की अवैध दवाएं (Illegal medicines) नष्ट कर दीं। दवाओं को पूर्वी जैंतिया हिल्स के लम्सनॉन्ग में स्टार सीमेंट फैक्ट्री में जला दिया गया था। महानिदेशक लज्जा राम बिश्नोई ने कहा कि कुल 30 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन नष्ट कर दी गई। 80 लाख रुपये की गांजा और 20 लाख रुपये की याबा टैबलेट भी नष्ट कर दी गईं। ये दवाएं 50 से अधिक आपराधिक मामलों से जुड़ी थीं और अदालत के आदेश मिलने के बाद ही इन्हें नष्ट कर दिया गया था। दस मामले पूर्वी खासी हिल्स, दो री-भोई, 14 पश्चिमी खासी हिल्स और 25 पश्चिमी जैंतिया हिल्स के थे।