सावधान! आ रहा महातूफान

देश में गर्मी का कहर जारी है। इसी बीच बिहार से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बिहार के गया और सारण में शिक्षक समेत 20 छात्राएं हीट वेव का शिकार हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
weather

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में गर्मी का कहर जारी है। इसी बीच बिहार से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बिहार के गया और सारण में शिक्षक समेत 20 छात्राएं हीट वेव का शिकार हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि इसी बीच बिहार के लिए राहत की खबर आ रही है। बिहार में जल्द ही तूफान आने वाला है।

IMD के ताजा अपडेट की मानें तो बिहार के अररिया, किशनगंज, सुपौल और कटिहार जिले में हल्की बारिश हो सकती है। IMD ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दरअसल चक्रवात रेमल का असर अब बिहार में देखने को मिलेगा। बिहार के कई जिलों में 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ बारिश होगी।