स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी का मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पाकिस्तान के पास चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है। इसके कारण उत्तर प्रदेश में 15 से 17 अक्तूबर के दौरान मौसम बदलने के आसार है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, तड़ित झंझावात व वज्रपात के साथ कहीं-कहीं कुछ स्थानो पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आने वाले 15-16 अक्तूबर की सुबह तक बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और आसपास बिजली गिरने के आसार हैं। साथ ही इन जगहों पर बारिश भी हो सकती है।