स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पूर्वी लद्दाख (eastern Ladakh) में तीन साल से अधिक समय से चल रहे गतिरोध को लेकर भारत और चीन (India and China) के बीच 19वें दौर की वार्ता आगामी कल यानि 14 अगस्त को होनी है। हालांकि, इन मुद्दों पर भारत और चीन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कुछ मुद्दों पर कोई सार्थक समाधान नहीं निकल पाया है। 14 अगस्त को भारत और चीन के बीच बैठक (meeting) पूर्वी लद्दाख के चुशुल-मोल्डो (Chushul-Moldo) में होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। वही इस बैठक में विदेश मंत्रालय और आईटीबीपी के अधिकारी की भी शामिल होने की उम्मीद है।