स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों ने दो जगह बवाल किया। जुलूस से काफी पीछे नाचते-गाते झुंड बनाकर चल रहे कुछ युवाओं ने पुलिस पर पत्थर फेंके। इस पर पुलिस ने हुड़दंगियों को दौड़ाकर पीटा। सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में यह लाठीचार्ज हुआ। आपको बता दें कि बड़े लाट साहब के जुलूस में घंटाघर पर हुड़दंग करने वालों पर आरएएफ ने लाठीचार्च कर खदेड़ दिया था। लाठी चलने से हुरियारों में खलबली मच गई।