अगले 12 साल में 152 करोड़ हो जाएगी भारत की आबादी

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2036 तक भारत की आबादी बढ़कर 152.2 करोड़ पर पहुंचने की संभावना है। इसमें महिलाओं का प्रतिशत 2011 के 48.5 से बढ़कर 48.8 प्रतिशत हो जाएगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
20 india

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत की कुल जनसंख्या आगामी 12 सालों में 152.2 करोड़ पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा महिला-पुरुष लिंगानुपात भी बढ़कर 952 हो जाएगा। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) की ओर से सोमवार को जारी की गई 'भारत में महिला और पुरुष 2023' रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2036 तक भारत की आबादी बढ़कर 152.2 करोड़ पर पहुंचने की संभावना है। इसमें महिलाओं का प्रतिशत 2011 के 48.5 से बढ़कर 48.8 प्रतिशत हो जाएगा।