भारत ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण

रविवार डीआरडीओ ने 1500 किलोमीटर तक मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से कैनिस्टर के जरिए डीआरडीओ ने हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
hrd

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रविवार डीआरडीओ ने 1500 किलोमीटर तक मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से कैनिस्टर के जरिए डीआरडीओ ने हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की। 

इस हाइपरसोनिक मिसाइल को अलग-अलग सिस्टम से ट्रैक किया गया। हाइपरसोनिक मिसाइल ने अपना तय लक्ष्य पूरा किया। इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने की क्षमता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ के हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च परीक्षण सफल होने की जानकारी दी। उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसके लॉन्च का वीडियो शेयर किया।