चीन से लगी सीमा पर तीन सुरंगें बनाएगा भारत

उत्तराखंड में चीन से लगी सीमा पर सरकार तीन सुरंगेें बनाने जा रही है। जिससे न सिर्फ सेना के जवानों को फायदा होगा बल्कि इससे आम आदमी को भी सहूलियत होगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
china
  • उत्तराखंड में चीन सीमा पर बनेंगी तीन सुरंग
  • सेना और आम लोगों को होगा भारी फायदा
  • पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, रुकेगा पलायन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत और चीन सीमा (India China Border) पर दो अलग-अलग घाटियों में स्थित आईटीबीपी की दो चौकियाें को आपस में जोड़ने और सीमांत क्षेत्र के लोगाें को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने दोनों घाटियों को सुरंग मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। इससे पिथौरागढ़ के जौलिंगकांग और चमोली के लप्थल के बीच की दूरी घटकर 42 किलोमीटर रह जाएगी, जो अभी 490 किलोमीटर है।